हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : आद्रा, 02.10.2021: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में बिना टिकट यात्रा के विरुद्ध अभियान चलाते हुए बिष्णुपुर स्टेशन पर जुडिशियल मजिस्ट्रेट बिष्णुपुर के उपस्थिति में आज दिनांक 02.10.21 को टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक श्री प्रभात प्रसाद उपस्थित थे। इस टिकट जांच अभियान के अंतर्गत वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग ग्रूप, वाणिज्य निरीक्षक एवं आर० पी० एफ की भारी मात्रा में नियुक्ति की गयी थी। अभियान सफलता पूर्वक चलाया गया। इस मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 55 बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया तथा उन्हें जुडिशियल मजिस्ट्रेट बिष्णुपुर श्री सौरव हाजरा के समक्ष पेश किया गया जहां उन यात्रियों से उचित जुर्माना वसूला गया। आद्रा मंडल बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं रेल में सफ़र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आद्रा मंडल के बिष्णुपुर स्टेशन में चलाया गया मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान
- HIND SAMBAD
- October 2, 2021
- 4:59 pm