Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आदिवासी गांव में निगम की सप्लाई पानी घर घर पहुंचाने के लिए शिलान्यास किया: प्रशासक बोर्ड सदस्य

हिन्द संबाद आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 1 नम्बर बोरो स्थित 7 नम्बर वार्ड के इकरा गांव, साथकपुर गांव एवं आदिवासी गांव में निगम की सप्लाई पानी घर घर पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया गया। नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय और अभिजीत घटक ने नारियल फोड़ कर कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्णशशि राय ने कहा कि आजादी के बाद से इन गांवों में पानी की कोई सुविधा नहीं थी। उन्होंने कहा कि जामुड़िया में पानी की समस्या को दूर करने के लिए चार जगहों पर ओवर हेड वाटर टंकी बनाया गया है। पाइप लाइन बिछाने का काम बहुत तेजी से किया जाएगा। ताकि गांव के लोगों को पानी जल्द उनके घरों तक पहुंचे। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी ख़ुर्शी देखी गयी। लोगों ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं आसनसोल नगर निगम को धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि जो कार्य कांग्रेस, वाम नहीं कर सकी, वह कार्य मां माटी मानुष की तृणमूल सरकार ने कर दिखाया। इस मौके पर पूर्व पार्षद राखी कर्मकार सहित गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Latest News