Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

अडानी ग्रुप के एक ही पता पर तीन कम्पनिया पंजीकृत जाँच की मांग फिरोज खान द्वारा

हिन्द सम्बाद आसनसोल साबिर अली : आसनसोल के एक सामाजिक कार्यकर्ता फ़िरोज़ खान ने 14 जून को छपे देश के सभी राष्ट्रीय अखबारों की खबरों का हवाला देते हुए केंद्रीय वित् मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं सेबी के अध्यक्ष श्री अजय त्यागी को एक पत्र लिख कर अडानी ग्रुप के खिलाफ जाँच की मांग की है जो की शिकायत पंजीकृत संख्या- DCOYA/E/2021/02761. है जिसमे मांग किया गया है ही अडानी ग्रुप के एक ही पता पर तीन कम्पनिया पंजीकृत है और ये कंपनी मामलो के मंत्रालय के संयुक्त निर्देशक एए, पि, कुमार को मामले की जाँच के लिए निर्गम किया है जॉइंट डायरेक्टर , S.P. कुमार
फ़िरोज़ खान FK ने बताया के कल 14th जून को देश भर में सभी नेशनल न्यूज़ में यह न्यूज़ किरकुलते हुआ के नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी Ltd (NSDL) ने अडानी ग्रुप के तीन फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) , अलबुला इन्वेस्टमेंट फण्ड , क्रिस्टा फण्ड एंड APMS इन्वेस्टमेंट फण्ड के अकाउंट को फ्रीज कर दिया है जिससे स्टॉक एक्सचेंज में एक बरी हलचल सा मच गयी . नेशनल न्यूज़ के मुताबिक के यह तीनो अलग अलग कंपनी एक ही एड्रेस में रजिस्टर्ड है और इन का कोई वेबसाइट भी
नहीं है . साथ ही साथ फ़िरोज़ खान ने बताये के पिछले एक साल में अडानी ग्रुप के स्टॉक 200% से 1000% बढ़ गया . जिस को ले कर फ़िरोज़ खान FK ने यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीथारमन और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) के चेयरमैन श्री अजय त्यागी को लेटर लिख कर अडानी ग्रुप के स्टॉक के बारे में इन्क्वायरी करने का डिमांड किया है मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर में फ़िरोज़ खान FK का कम्प्लेन रजिस्टर्ड हो गया है जिस का कम्प्लेन रजिस्ट्रेशन नंबर : DCOYA/E/2021/02761

Latest News