Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन का उदघाटन मलय घटक ने किया उज्ज्वल भी मौजूद थे

हिन्द संबाद कुल्टी साबिर अली : राज्य के कानून एवं निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने शनिवार को कुल्टी के चिनाकुरी गुरुद्वारा में पांच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनों का उद्घाटन किया। कुल्टी विधानसभा के पूर्व विधायक और एडीडीए के उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी और जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह भी मौजूद थे। मंत्री मलय घटक ने कहा कि सरकार के साथ सिख समुदाय अलग-अलग समय पर जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आया है। कोरोना महामारी की शुरुआत से ही सिख समुदाय विभिन्न सामग्रियों से सरकार का सहयोग कर रहा है। ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे कोरोना मरीज। सरकार के साथ-साथ सिख समुदाय ने भी आगे आकर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया है। कंसेंट्रेटर मशीन जिले के लोगों की सेवा के लिए सौंपे गए हैं। आने वाले दिनों में ईएसआई अस्पताल को दो सुरक्षित घर और अधिक ऑक्सीजन कंसेंटेटर सौंपे जाएंगे। एडीडीए के उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी ने कहा कि एडीडीए कुल्टी गुरुद्वारा में 65 लाख रुपये की लागत से एक लंगरखाना भवन का निर्माण करेगा। कुल्टी की चिनाकुरी गुरुद्वारा निबंध समिति के अनुसार आज पांच ऑक्सीजन सांद्रक मंत्री मलय घटक को सौंपे गए। गुरुद्वारे में रखे पिपिकिट, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, कोरोना के मरीजों की दवा सभी जरूरत पड़ने पर मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के प्रधान तजिंदर सिंह , सेवा ख़लसा दल के बलविन्दर सिंह, बरकार गुरुद्वारा के प्रधान जोगिंदर सिंह, तख्त श्री हरमंदिर साहिब के मेंबर सह ध्रुप डंगाल गुरुद्वारा के प्रधान हरपाल सिंह जौहर, आसनसोल गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा, बर्नपुर गुरुद्वारा के सचिव सुरेंद्र सिंह ,चिनाकुरी गुरुद्वारा के प्रधान सोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Latest News