Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

अच्छे दिन का सपना दिखाकर हैं महंगाई बेरोजगारी परोस रही है केंद्र सरकार : वि सिवदाशन

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : आसनसोल दक्षिण के कालीपहाड़ी एवं डामरा में प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू आन्दोलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को आम जनता की चिंता नहीं है केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि आज गैस , पेट्रोल ,खाद्य पदार्थों और सांग सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं बेरोजगारी, कल-कारखाने बंद हो रहें हैं लोगों की नौकरियां जा रही है। लोक सभा चुनाव में अच्छे दिन का सपना दिखाकर वोट लेना फिर विधानसभा चुनाव में मोदी जी ने नारा दिया था, अबकी बार 200 पार, लेकिन भाजपा भले ही सौ भी पार नहीं कर पाई पर पेट्रोल 100 का अकड़ा पार कर गई अब भाजपा का नारे 200 पर के तरफ अग्रेषित है । लेकिन देश के कई राज्यों की तरह शिल्पांचल में भी पेट्रोल सौ के पार हो गया है। अभी तक लोग चर्चा ही करते थे कि एक दिन आयेगा जब पेट्रोल सौ रुपये हो जायेगा, अब यह सपना नहीं हकीकत बन गया है पुरे देश में भय का माहौल है ।ऐसी परिस्थिति में एक मात्र विकल्प ममता दीदी है । अतः हम सभी मिलकर 2024 में दीदी को प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य पर काम करना है।,आम आदमी का जीवन दुश्वार हो गया है। सरकार को सिर्फ चंद पूंजीपतियों की चिंता है। कालीपहाड़ी में टीएमसी नेता बादल मिश्रा, प्रमोद सिंह, मनोज हाजरा, डामरा में समीर चट्टराज, निताई नाग, संजय राय आदि मौजूद थे।

Latest News