Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

अभिजीत ने कशम खाया था की कुल्टी को उज्जवल चटर्जी से मुक्त करना ही एक मात्र उद्देश्य

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : बिगत दो बार से कुल्टी के बिधायक थे उज्जवल चटर्जी कुल्टी का इतिहास को बरकरार रखा भाजपा के कर्मठ एवं मेहनती कारकार्ताओ ने। तीसरी बार कुल्टी से किसी ने जित दर्ज नहीं की अब तक और इस बार 26 तारीख को कुल्टी के जनता द्वारा उज्जवल बाबू को बिदाई दे दी गई है क्यों की वोटर अपने मताधिकार का खूब आनंद लिया और मौजूदा बिधायक के खिलाफ वोट किया जिशसे यह तो साबित होता है की इस बार कुल्टी उज्जवल मुक्त हो गया। अब इंतज़ार था 2 मई का इंतज़ार जो ख़त्म हो गया कुल्टी के मतदाताओं का भाजपा नेताओ द्वारा सुकुरिया अदा करना चाहिए। क्यों की कुल्टी उज्जवल मुक्त हो गया है एक इतिहास बन गया। कुल्टी जश्न मना रहा है वही डॉ अजय पोद्दार बिधायक बन गए इस ऐतिहासिक जित के लिए भाजपा कर्मियों ने दिन रात एक कर दिया था अपने उम्मीदवार अजय पोद्दार को जितवाने के लिए २ मई भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिन था जिस दिन का सपना हर एक भाजपा के कर्मियों ने देखा था वो सच हो गया और इस ऐतिहासिक जित का सेहरा पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्य को जाना लाज़मी है क्यों की पिछले चुनाव से ही अभिजीत आचार्य ने कशम खाया था की कुल्टी को मौजूदा बिधायक से मुक्त करना ही एक मात्र उद्देश्य है जो तृणमूल में रहते हुए सुरु कर दिया था की कुल्टी को उज्जवल मुक्त किया जाय पर तृणमूल नेतृत्व ने पहले से मन बना लिया था की कुल्टी से फिर एक बार उज्जवल चटर्जी को ही टिकट दिया जायेगा और दिया भी पर अभिजीत आचार्य का तो पहले से मन ब्याकुल था की किस तरह कुल्टी को उज्जवल मुक्त किया जाय इन सब बातो को ध्यान में रख कर अभिजीत ने भाजपा में जाना बेहतर समझा और अपने मंसूबो में कामयाब होने के लिए ये ही एक मात्र बिकल्प था जिसे अभिजीत ने खूब उपयोग किया और भाजपा में शामिल हो कर डॉ अजय पोद्दार की चुनावी नैया को पार लगाया जो एक इतिहास बन गया ऐसे तो सभी कार्यकर्ताओ का जित में महत्व पूर्ण योगदान है ही पर अभिजीत ने 2016 में जिन जिन बूथों में जित दर्ज किया था कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में इस बार उन बूथों पर भाजपा उम्मीदवार ने जित दर्ज किया है इससे जाहिर होता है की अभिजीत आचार्य ने अपने प्रतिज्ञा पूरी कर ली उज्जवल मुक्त कुल्टी का सपना पूरा कर लिया बिधायक भले डॉ अजय पोद्दार बने है पर महत्व पूर्ण योगदान तो चारो मंडल के अध्यक्ष युवा अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष के साथ साथ सभी कुल्टी के भाजपा कार्यकर्ताओ का योगदान है इस इतिहासिक जित का पर अभिजीत आचार्य का प्रतिज्ञा पूरी हुई। अभिजीत आचार्य ने इसी कारण भाजपा का दामन थमा था की जो 2016 में कांग्रेस के उम्मीदवार थे अभिजीत आचार्य के पछ में जितने वोट मिले थे उन वोटो का ट्रांफर भाजपा के हिस्से में करना और डॉ अजय पोद्दार की जित दिलवाना था जो की कारगर साबित हुआ । इस बार भाजपा के साथ है अभिजीत आचार्य ,इन्द्राणी आचार्य ,साधन पॉल जैसे नेताओ ने अपने अपने प्रभाव वाले बूथों पर बढ़त कायम रखने में कामयाब रहे भाजपा में आने से वोट भी भाजपा का बढ़ा है जो भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हो गया है।

Latest News