Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

अभिजीत घटक ने गरीब जरुरतमंद मे खाना वितरण किया कोई भुखा ना रहे

अभिजीत घटक ने अपने हाथो से गरीब जरुरतमंद मे खाना वितरण किया…..

हिन्द संबाद रानीगंज संवाददाता – कोरोना की दुसरी लहर को देखते हुए पुरे बंगाल मे लाकडाउन लगा दीया गया है इससे रोज कमाने खाने वालो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे लोगों की मदद के लिए रानीगंज बस स्टैंड के पास ग्रीन वालेंटियर्स और पासे आछि संस्था की तरफ से पिछले 18 दिनों से लगातार गरीब जरुरतमंद लोगो मे खाना खिलाने का काम कीया जा रहा है। आज आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया भी यहां पंहुचे और अपने हाथो से लोगों को खाना परोसा । इस मौके पर अभिजित घटक ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन लगाना पड़ा । मगर लाकडाउन के कारण कोई भुखा ना रहे यह सुनिश्चित करने के लिए ग्रीन वालेंटियर्स और पासे आछि संस्था ने पिछले 18 दिनों से जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है । उन्होंने कहा कि इन जैसे संस्थाएं जो काम कर रही है वह भी कोरोना को हराने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण भुमिका अदा करेगी । इस मौके पर अभिजित घटक ने नवजागरण क्लब को चावल आलु दीया ताकि वह भी इन चीजों को जरुरतमंदों को बांट सके ।

Latest News