हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द संबाद डेक्स : पश्चिम बर्दवान जिला के 9 विधानसभा सीटों पर 26 अप्रैल को राज्य के सातवें चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। जिला के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने वर्चुअल पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों से कहा कि जिला में 9 सीटों पर 64 प्रत्याशियों के लिए 22 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।जिले मेंं 3064 बूथ है। इसमें आधे से अधिक संवेदनशील है। वहीं सभी बूथों पर केन्द्रीय बल तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मास्क पहनकर आना अनिवार्य है। मतदान बूथ पर सिर्फ एक दास्ताना दिया जायेगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिला के पुलिस पर्यवेक्षक मैनुल इस्लाम, सामान्य पर्यवेक्षक राजेश कुमार त्यागी ने पश्चिम बर्द्धमान एवं बीरभूम सीमा का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।जिला के पांच डीसीआरसी से इवीएम एवं मतदान कर्मी भेजे जायेंगे। पश्चिम बर्द्धमान जिला कुल विधानसभा क्षेत्र – नौ, कुल प्रत्याशी – 64, कुल मतदान बूथ 3064, मुख्य मतदान बूथ – 2446, सहायक मतदान बूथ – 618, कुल सेक्टर – 204, कुल मतदाता -22,35,816, पुरुष मतदाता – 1148625, महिला मतदाता – 1087144, अन्य मतदाता – 47, कुल मतदान कर्मी – 14095 है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
9 विधानसभा सीटों पर 26 अप्रैल को राज्य के सातवें चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी
- HIND SAMBAD
- April 25, 2021
- 1:30 pm