हिन्द संबाद साबिर अली, मंगलवार कुल्टी मंडल 4 के अंतर्गत 59 नंबर वार्ड के श्री श्याम मंदिर के निकट मंडल 4 अध्यक्ष श्री सत्यजीत दास के नेतृत्व में एकपथसभा का आयोजन किया गया विष्णु विहार में संध्या 5:00 बजे के तरफ से पथसभा का आयोजन किया गया पथसभा का संचालन श्री दिलिप गुप्त (मंडल 4 के उप सभापति) और श्री निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया ( आईटी सेल प्रमुख ने किया। वंदेमातरम् भारत माता की जय और जय श्री राम के उद्घोष के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता आसनसोल जिला सदस्य श्री बादल पाल वक्तव्य रखा। आसनसोल जिला युवा सदस्य श्री संतोष भर्मा ने अपना वक्तव्य के माध्यम से बंगाल की जो स्थिति है उससे अवगत कराया। कुल्टी मंडल 4 के युवामोर्चा अध्यक्ष श्री बाप्पादित्य मंडल ने वक्तव्य रखा। उसके बाद भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्री गोराचन्द चटर्जी ने पश्चिम बंगाल के हालेहकीकत जो आएदिन घट रही है उससे रुबरू कराया।पुरुलिया जिला आबजर्वर श्री विवेकानंद भट्टाचार्य ने वक्तव्य रखा। वरिष्ठ भाजपा सदस्य व समाज सेवक डॉ श्री अजय पोद्दार जी ने भी वक्तव्य रखा।कुल्टी बिधानसभा आबजर्वर व कुल्टी के जुझारू नेता सुवक्ता श्री राजेश सिन्हा ने अपने वक्तव्य से लोगों को बैठने पर विवश कर दिया और लोगों ने रुचि रखते हुए वक्तव्य को सुना। मंडल 4 अध्यक्ष श्री सत्यजीत दास अपने वक्तव्य के बाद पथसभा को समापन की घोषणा किया और साथ ही सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। इस पथसभा में श्री गौतम चक्रवर्ती (आसनसोल जिला आन्दोलन प्रमुख), श्री सुभाष टिबडेवाल (वरिष्ठ कार्यकर्ता), श्री पार्थो दा , डॉ: इबरार अहमद ( आसनसोल जिला आमंत्रित सदस्य श्री निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया कुल्टी मंडल 4 IT शेल प्रभारी , श्री काजल दास, श्री झंटु सेन मंडल उप सभापति, श्री देवु सर, श्री ललन मेहरा पुर्व मंडल अध्यक्ष श्री सुधीर साह, श्री कवि सिन्हा, श्री सिद्धेश्वर राय पुर्व मंडल अध्यक्ष , श्री अमित साह ओबीसी मोर्चा सभापति, श्री संजय दास मंडल उप सभापति, श्री विवेकानंद मंडल शक्ति प्रमुख, श्री सोमेन चक्रवर्ती शक्ति प्रमुख , श्री भोला सिंह शक्ति प्रमुख, श्री दिबाकर सिंह शक्ति प्रमुख, युवानेता श्री आदित्य सिंह राजपूत,श्री बिजय साव, श्री ब्रह्मदेव रजक और काफी संख्या में भाजपा कर्मी उपस्थित होकर पथसभा को सफल बनाया।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
59 नंबर वार्ड के श्री श्याम मंदिर के निकट मंडल 4 अध्यक्ष श्री सत्यजीत दास के नेतृत्व में एकपथसभा
- HIND SAMBAD
- January 20, 2021
- 6:15 pm