Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मंत्रिमंडल शपथ लेने के बाद आसनसोल में मलय घटक का जोरदार हुआ स्वागत

साबिर अली आसनसोल संवाददाता– मलय घटक के लगातार तीसरी बार मंत्री बनने के बाद मंगलवार को आसनसोल में आते ही उनके चाहने वालों ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया। कैबिनेट मंत्रियों का कल शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ था मलय घटक कल ही आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वे कल नहीं आ पाए। कल ही तृणमूल समर्थकों और उनके चाहने वालों ने तैयारी कर ली थी जब पता चला कि वह कल नहीं आ रहे हैं तो कुछ को मायूसी भी हाथ लगी। मंगलवार जब वह कोलकाता से आसनसोल के लिए रवाना हुए तो लोगों ने जगह जगह उनकी गाड़ी रोक कर उन्हें फूल माला और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। शक्तिगढ़ बर्दवान दुर्गापुर अंडाल, काली पहाड़ी, दुर्गा मंदिर, मुर्गा साल, जीटी रोड महावीर स्थान के पास उनके चाहने वालों और तृणमूल समर्थकों ने उन्हें सम्मानित किया। उसके बाद उनका काफिला चेलिदांगा के पास रुका। यहां उनके भाई अभिजीत घटक ने समर्थकों के साथ ढोल बाजे नगाड़े तथा पटाखे फोड़ कर उनका जोरदार स्वागत किया। मलय घटक ने गाड़ी से उतर कर स्वर्ग देबू घटक के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया उसके बाद बीएनआर पार्टी ऑफिस में उनके लिए जोरदार तैयारी की गई थी पहले से ही पटाखे फोड़े जा रहे थे मिठाइयां बांटी जा रही थी ढोल बाजे बज रहे थे अबीर उड़ाई जा रही थी मंत्री जी जब वहां पहुंचे तो ब्लॉक–1 के प्रेसिडेंट गुरुदास चटर्जी ने शाल ओढ़ाकर तथा गुलदस्ता देकर उनका जोरदार स्वागत किया और बहुत लोगों ने भी गुलदस्ता और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। आखिरकार जब वो अपने घर आए तो वहां उनकी धर्मपत्नी ने फुल माला ब गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मलय घटक ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है यह जीत ममता बनर्जी की जीत है यह जीत उनके द्वारा किए गए कामों की जीत है जनता ने ममता बनर्जी और मुझ पर भरोसा जताया उनके विश्वास को टूटने नहीं देना है तथा उनके लिए हमेशा काम करते रहना है कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिस पर हमें खरा उतरना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे भानु बॉस, मनोज रजक, राजू उहवालिया, पिंटू, आमीी, मुकेश झा, सैयद राशिद, सेहनावाााज़ खान, साहिद परवेज़, लाडला, संपा दां, जॉय चटर्जी, आकाश मुखर्जी, तथा सैकड़ों तृणमूल समर्थक।

Latest News