हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी द्वारा आसनसोल स्टेडियम के विकास को लेकर राज्य के प्रधान सचिव को पत्र लिखे जाने पर टीएमसी नेता सह नगर निगम बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने कटाक्ष करते हुए कहा की अभी चुनाव में हारने के बाद उनके पास पत्र लिखने का बहुत समय है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पत्र लिखने के बजाय वह केन्द्र को पत्र लिखें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि सात साल में देश में न एक भी अस्पताल बना न उद्योग लगा। केन्द्रीय खेल मंत्री और पीएम को पत्र लिखकर आसनसोल के विकास की मांग करें। आसनसोल में केन्द्र से एक स्टेडियम बनाने के लिए कहें। मुख्यमंत्री तो हमेशा आसनसोल के विकास के लिए काम कर रही है। वह शायद पत्र लिखकर केन्द्र से आसनसोल का कुछ विकास करा सकें। 2014 से भाजपा केन्द्र की सत्ता में बतायें आसनसोल के विकास के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि जब इस स्टेडियम की योजना मंजूर हुई तब आज पत्र लिखने वाले आसनसोल के मेयर थे। यह काम वह शुरू नहीं कर पाये यह उनकी नाकामी है। इसके बाद चुनाव आ गया। काम शुरू कराया जायेगा।
जन हित में जारी
साभार हिन्द संबाद