Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

2 वर्ष से जामुड़िया पंचायत समिति पद खाली होने के कारण विभागीय प्रतिनिधि एवं सदस्यों को कार्य करने में हो रही दिक्कत

टोनी आलम जामुड़िया– जामुड़िया पंचायत समिति के सभापति प्रदीप बनर्जी का तकरीबन 2 वर्ष पहले देहांत हो जाने के बाद से अभी तक इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई है। पद खाली होने के कारण विभागीय प्रतिनिधि एवं सदस्यों को कार्य करने में कई सारी दिक्कतें आ रही है। इस संबंध में जामुड़िया टीएमसी ब्लॉक दो कमेटी के अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बुधवार को यह स्पष्ट कर दिया कि जल्द ही रिक्त पड़े इस पंचायत समिति सभापति के पद पर किसी योग्य की नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा दिवंगत पंचायत समिति सभापति दिवंगत प्रदीप बनर्जी जोकि लंबे समय से जटिल बीमारी से ग्रसित थे तकरीबन 2 वर्ष पहले कोलकाता के एक बड़े निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया। प्रदीप बनर्जी की मृत्यु के बाद देश में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी जिसके बीच चुनाव आ गया इन सब कारणों से इस पद को बहाल करने में देरी हुई।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगले महीने यानी कि जुलाई में इस पद पर जामुड़िया पंचायत समिति सभापति की घोषणा की जाएगी। जिला परिषद, जिला चेयरमैन, विधायक तथा पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में एक उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी बैठक के दौरान सर्वसहमति से फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया पंचायत समिति सभापति एवं श्यामला अंचल के पंचायत समिति सदस्य शांतनु मंडल की मृत्यु के बाद वह पद खाली है। दोनों पदों पर योग्य प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने यह बताने से परहेज किया कि इस पद के लिए किस – किस उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश किए है।

Latest News