सालानपुर:- कौशिक मुखर्जी सालानपुर थाना के कालीतला मोड़ के समीप आसनसोल चित्तरंजन रोड पर मंगलवार की देर रात एक 18 पहिया ट्रेलर का केबिन खुलने से अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे उतर गया. सड़क के किनारे एक घर के सामने जा कर रुका , बाल बाल बचे घर में रहने वाले। समाचार सूत्रों के अनुसार लॉरी में सवार हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है कालितला मोड़ के समीप 18 पहिया ट्रेलर की चालक केबिन का नट खुल गया और केबिन आगे की और पलट गया जिसके बाद ट्रेलर अनियंत्रण हो सड़क से नीचे उतरते हुए पास के एक घर के सामने जा कर रुकी । चालक बच गया , लेकिन हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई । सालानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हेल्पर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी वही घटना के बाद चालक मोके स्थान से भाग गया । पता चला है कि ट्रेलर झारखंड से आ रही थी 18 पहिया वाहन का केबिन खुला, अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे उतर ट्रेलर,हेल्पर की मौके पर मौत:-।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
18 पहिया वाहन का केबिन खुला अनियंत्रित हो कर नीचे गिरा हेल्पर की मौत
- HIND SAMBAD
- June 2, 2021
- 3:19 pm