हिन्द संवाद , आसनसोल लिल्टू बाउरी : पूर्व रेलवे.आसनसोल रेल मंडल में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जसंती मनायी गयी
गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय.पूर्व रेलवे.आसनसोल में आयोजित एक कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर उन्हें सम्मान पूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर श्री सुमित सरकार.मंडल रेल प्रबंधक.पूर्व रेलवे.आसनसोल ने दीप-प्रज्ज्वलित किया और बाबा साहेब डॉ. बी.आर.अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। श्री सरकार.मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संक्षिप्त अभिभाषण में भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब डॉ. बी.आर.अंबेडकर की महती भूमिका का सम्मानपूर्वक उल्लेख किया । इसी अवसर पर समाज के कमजोर तबके के उत्थान के लिए बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर द्वारा किए गए अनवरत प्रयासों की भी उन्होंने चर्चा की। श्री एम.के.मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखा अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक और मान्यताप्राप्त यूनियन एवं संगठन के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. बी.आर.अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। उल्लेखनीय है कि १५ अप्रैल,२०२१ को छुट्टी रहने के कारण बाबासाहेब डॉ. बी.आर.अंबेडकर की जयंती आज अर्थात १५ अप्रैल,२०२१ गुरुवार को मनायी गयी ये बाबा साहेब के प्रति लगाव को दर्शाता है ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
१५ अप्रैल,२०२१ गुरुवार को मनायी गयी ये बाबा साहेब के प्रति लगाव को दर्शाता है ।
- HIND SAMBAD
- April 15, 2021
- 4:24 pm