टोनि आलम, उखड़ा- टोटो चालक की इमानदारी के चलते एक महिला को दस्तावेज व नकदी खो जाने पर वापस मिल गई. गुरुवार को यूनियन के अध्यक्ष ने दस्तावेज व बरामद पैसे महिला को सौंपे.
.सूत्रों के मुताबिक, उखरा आरत पारा निवासी आदुरी रुइदास टोटो सोमवार की शाम बरसात में अपने बेटे के घर श्यामसुंदरपुर गयी थी. जब वह गंतव्य पर पहुंची तो उसने देखा कि उनके पास हैंड बैग नहीं है। .रात में गैरेज में गाड़ी लगाते समय टोटो चालक सागर मलिक ने देखा कि कार में एक बैग पड़ा हुआ है। उस रात उन्होंने उखरा टोटो यूनियन के अध्यक्ष राजू मुखर्जी को बैग सौंप दिया। .राजू मुखर्जी ने गुरुवार को बैग के मालिक अदुरी देवी को बैग सौंप दिया। बैग वापस पाकर अदुरी देवी खुश हैं। उसने कहा कि बैग में उनका और उनके पति का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 600 रुपये नकद और कई अन्य मूल्यवान दस्तावेज थे। .बैग खो जाने के कारण वह परेशान हो गयी थी । उन्होंने कहा कि वह बैग वापस पाकर खुश हैं। टोटो यूनियन के अध्यक्ष राजू मुखर्जी ने कहा कि बैग के अंदर आधार कार्ड के दस्तावेजों को देखकर मालिक की पहचान की गई। उन्होंने ने कहा कि टोटो चालक कीइमानदारी की सराहना करने के अलावा, उनको मालिक को बैग वापस करने में सक्षम होने से राहत मिली
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email