Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

२०२० समाप्ति की और है और लाला फरार

हिन्द संवाद सांकतोड़िया
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक लाला उर्फ अनूप माझी को कोलकाता सीबीआई के निज़ाम पैलेस स्तिथ दफ्तर में हाज़िर होने के लिए 27 नवंबर 2020 से लेकर आज तक पुरुलिया के भमुरिया स्तिथ मकान पर 3 बार नोटिस चिपकाया गया था । लेकिन लाला हाज़िर नही हुआ उसके बाद सीबीआई ने उसके के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर देश के तमाम हवाई अड्डों पर भेज दिया गया ताकि लाला देश छोड़कर भाग नही सके। कोलकाता के सीबीआई के निज़ाम पैलेस स्तिथ दफ्तर में लाला का वकील गया था एवं सीबीआई से लाला को हाज़िर करने के लिए समय मांगा था। उसके बाद भी लाला हाज़िर नही हुआ वारंट के बाद भी यदि लाला सीबीआई के सामने सेलेन्डसर नही होता है तो सीबीआई की तरफ से आसनसोल सीबीआई अदालत में उसकी चल अचल संपत्ति की कुर्की का आदेश लेगी। 27 नवंबर 2020 को सीबीआई ने कोयला तस्करी के मामले में इसीएल के 3 जीएम एवंग सुरक्षा अधिकारी समेत लाला उर्फ अनूप माझी के खिलाफ कोलकाता सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कराई थो एवं लाला तथा उसके 45 ठिकानों पर छापेमारी की थी जिए 150 करोड़ के लेनदेन का खुलासा हुआ था इधर लाला के दस करीबी बयपारी को सीबीआई ने नोटिस देकर अगले हप्ते कोलकाता के निज़ाम पैलेस। स्तिथ दफ्तर में बुलाया है पर २०२० समाप्ति की और है और लाला फरार है पर उसका कारोबार जो की त्यों चल रहा है बस कोयला की तस्करी कुछ काम हुई है लेकिन बंद नहीं हुआ लेकिन बालू का काम जोरो पर चल रहा प्रसाशन भी मौन है लाला लापता है २०२१ आने वाला है वो साल किसके लिए अच्छा किसके लिए बुरा ये तो वक्त ही बताएगा ।लाला सामने तो नहीं पर उसका कारोबार तो चल ही रहा है तो गम हिज बात की और उसकी गिरफ़्तारी वार्रेंट भी जारी हो गया है पर अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ आखिर क्यों ?

Latest News