Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सीटू द्वारा अनुमोदित बंगाल पेपर मिल वर्कर्स यूनियन ने श्रमिकों की मांगों के साथ पेपर मिल अथॉरिटी को एक ज्ञापन सौंपा

अनूप जोशी रानीगंज– कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागु लॉकडाउन के चलते रानीगंज स्थित बल्लवपुर पेपर मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड ने गुरुवार को उत्पादन बंद कर दिया। गुरुवार दोपहर को पेपर मिल अधिकारियों ने उत्पादन बंद करने का नोटिस जारी किया। यह खबर फैलते ही मजदूरों को रोजी-रोटी की फिक्र हो गयी । सीटू द्वारा अनुमोदित बंगाल पेपर मिल वर्कर्स यूनियन ने श्रमिकों की मांगों के साथ पेपर मिल अथॉरिटी को एक ज्ञापन सौंपा । मजदूर संगठन की मुख्य मांग थी कि लॉकडाउन के दौरान सभी मजदूरों को पूरा वेतन दिया जाए । इसके उपरांत पूर्व सांसद वंशो गोपाल चौधरी ने श्रम मंत्री को एक आवेदन पत्र लिखा जिसमे लाकडाउन के दौरान पेपर मिल के मजदुरो को पुरा वेतन देने की मांग की गयी है । इस संदर्भ मे वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि 26 मई को उन्होंने बंगाल सरकार के श्रम विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखकर लाकडाउन के दौरान पेपर श्रमिको को पुरा वेतन देने की मांग की । उन्होंने दावा कीया राज्य सरकार ने ही इस बाबत घोषणा कीया था कि लाकडाउन मे बंद पड़े कारखानो के श्रमिको को पुरा वेतन देना होगा । पुर्व सांसद ने केंद्र सरकार पर श्रमिको के हितो की अनदेखी करने का आरोप लगाया । साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को भी असफल बताया । इसके अलावा लाकडाउन की मियाद बढ़ाने पर उनका कहना था कि जितने दिन लाकडाउन रहेगा तबतक श्रमिको को पुरा वेतन देना होगा।

Latest News