Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सिखों का आंदोलन नही पूरे देश का अन्नदाता का आंदोलन

ख़ालसा सेंट्रल गुरूद्वरा प्रबधक कमेटी का केंद्र सरकार के ख़िलाप धरना रैल्ली। सिखों का आंदोलन नही पूरे देश का अन्नदाता का आंदोलन सब एक मंच पर आए:हरपाल सिंह जोहल । बुधवार के दिन आसनसोल के बी एन आर मोड़ में किसानों के आंदोलन के समर्थन में धरना दिया गया जिसमें सभी वर्ग के लोगो ने हिषा लिया ,ख़ालसा सेंट्रल गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी और द्रुपदंगाल गुरूद्वरा की तरफ़ से कर्यक्रम का आयोजन किया गया था हरपाल सिंह जोहल ने कहा कि द्रुपदंगाल गुरूद्वरा के मुख्य सेवादार और तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पटना के मेंबर होने के नाते सिखों और किसानों के हित का ख्याल हक की लड़ाई के लिए हमेसा ततपर रहने का प्रयास करते है हमलोग केंद्र सरकार से तुरंत 3 काले कृषि बिलो के तुरंत वापस लेने के लिए अनुरोध करते है आज सेकड़ो की संख्या में सभी समुदाय से लेकर राजनीतिक जो लोग किसान आंदोलन को समर्थन करते है सभी पहुचे है धरने में सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान और गुरूद्वरा बेनाचट्टी जगत सुधार के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा कि देश का अन्नदाता सड़को पर बैठा है इस कड़ाके की ढंड में लेकिन मोदी जी को रहम नही आ रहा, परबालिया गुरूद्वरा के प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि सिखों की सभी संस्थओं को एक मंच में आकर एक साथ आंदोलन करना चाहिए मत भेद भुलाकर ,धरने के बाद जुलूस रैली निकाल कर भगत सिंह मोड़ होते हुए पश्चिम बर्दवान जिला कार्यालय में जिला शासक को गयपन सौप गया ,पानागढ़ से हरबंस सिंह, दुर्गपुर से गुरुदयाल सिंह ,अंडाल से जसवंत सिंह, काका सिंह, दारा सिंह रानीगंज से, मंजीत सिंह निरशा से, आसनसोल से रंजीत सिंह ,सुखविंदर सिंह,बर्नपुर से चरनजीत सिंह, बलवंत सिंह, दलविंदर सिंह मल्होत्रा, अनूप सिंह ,द्रुपदंगाल से सरबजीत सिंह,अवतार सिंह, सुरेंदर सिंह, गुरचरण सिंह, बिटू सिंह, इस्री सत्संग सभा, परबालिया से गुरदीप सिंह , गुरमत लहर ऑर्गनिजेसन के सदस्य और इलाका के सिख प्रतिनिधि संगत उपस्थित थे

Latest News