हिन्द संबाद कुल्टी । कुल्टी विधानसभा के चौबलपुर आश्रम क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की है कि उनके पड़ोस में 25 वर्षों से कोई सड़क या नाली नहीं है। कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार आखिरकार ग्रामीणों ने चितरंजन नियामतपुर मुख्य सड़क को अवरोध किया। सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। आश्रम पारा के ग्रामीण मंतोष मुखर्जी ने कहा कि प्रशासन को सड़कों और नली नाला के बारे में शिकायत करने पर सिर्फ झूठे आश्वासन दिया जाता है। लेकिन ग्रामीणों को सड़क और नली नाला अभी तक नहीं बना। इसलिए उन्हें आज नियामतपुर चित्तरंजन सड़क को अवरुद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हमारी मांग है कि जब तक गांव की सड़कें और नली नाला नहीं बनेगी हमलोगों का आंदोलन चलता रहेगा। अवरोध लगभग 20 मिनट तक चला, जिसके कारण ट्रैफ़िक जाम हो गए। चौरंगी फाड़ी पुलिस ने आकर ग्रामीणों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि आपलोगों की शिकायत को विधायक सहित उच्च प्रशासनिक अधिकारी तक पहुंचाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बाद पथावरोध हटा लिया गया।चलबलपुर के आश्रम पारा के ग्रामीण मंतोष मुखर्जी कौन है बामपंती नेता उनके आपने सागर मुख़र्जी बामपंती नेता जो ३४ बर्षो तक राज्या सरकार में काबिज़ रहे संसाद बंशो गोपाल चौधरी अड्डा के चेयरमैन कई बर्षो तक रहे फिर उनके ही एक और भाई महेश्वर मुखर्जी जो सुरु से ही उज्जल चटर्जी के साथ है चाहे उज्जवल कहि भी जय महेश्वर उनके साथ ही रहते चलबलपुर के आश्रम पारा के ग्रामीण मंतोष मुखर्जी का कहना क्या अपने को फोकस करना है चलबलपुर के इसी परिवार के इशारे पर ही कुल्टी की राजनैतिक पावर अटकी हुई है फिर विकाश काम क्यों नहीं हुआ
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email