Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई

अंतरराष्ट्रीय डेस्क हिन्द संबाद :. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को शुक्रवार को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई। देश के सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी। देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ तौफीक अल-रबिया ने क्राउन प्रिंस को नागरिकों को वैक्सीन प्रदान करने के लिए उनकी उत्सुकता और निरंतर प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।अल-अरबिया न्यूज ने अल-रबिया के हवाले से कहा, ‘विजन 2030’ के ढांचे के भीतर ‘प्रीवेंशन इज बेटर देन क्योर’ को, निवारक उपायों को तेज करना, मानव स्वास्थ्य सबसे प्रथम और रिकॉर्ड समय में सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंजूर वैक्सीन को नागरिकों के लिए उपलब्ध कराकर दर्शाया गया है। कोरोना वायरस महामारी का सामना करने में किंगडम दुनिया के सबसे अच्छे मुल्कों में से एक है।द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, क्राउन प्रिंस को वैक्सीन तब लगाई गई है, जब हाल ही में सऊदी अरब ने फाइजर और बायोएनटेक द्वारा तैयार की गई कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की है। फाइजर और बायोएनटेक वैक्सीन को इसी महीने प्रयोग के लिए अनुमति दी गई थी। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 3,61,903 मामले हैं, जबकि 3,52,815 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इस बीमारी से संक्रमणमुक्त हुए हैं। अभी तक कोविड-19 की वजह से देश में 6,168 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दुनिया के उन कुछ चुनिंदा नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन को लगवाया है। पिछले हफ्ते, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लाइव टेलीविजन पर वैक्सीन लगवाई थी। इससे पहले, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।वैक्सीन लगवाने के बाद बाइडन ने ट्वीट कर कहा था, ‘आज, मैंने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है। इसे सफल बनाने में अथक प्रयास करने वाले वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा। हम आपका बहुत बड़ा एहसान मानते हैं।’

Latest News