Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

शिक्षक अभिषेक सिंह पहुंचा रहे हैं जरूरतमंदों तक भोजन

हिन्द संवाद साबिर अली– परहित सरिस धर्म नहीं, अर्थात दूसरों की सेवा से श्रेष्ठ कोई धर्म नहीं होता। जी बिल्कुल यही श्रेष्ठ कार्य लॉकडाउन में लगातार कई महीनों से  आसनसोल के छातापाथर ग्लास फेक्ट्री के मूल निवासी एवं एडवांस इंग्लिश क्लासेस के अध्यापक अभिषेक सिंह कर रहा है। अभिषेक आसनसोल के डी.आर.एम बिल्डिंग, रेलवे स्टेशन, 13 नम्बर मोड़  एवं शनि मंदिर के पास लगभग 200  जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन करवाते हुए आ रहे हैं। अभिषेक सिंह का कहना है कि हमरी छोटी सी कोशिश से अगर दूसरों की मदद हो सकती हैं , यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

इस लोक डॉन ने हमें यह सिखा दिया अथवा यह दिखा दिया कि जरूरतमंद लोग को भी जरूरत पड़ती है हमारी तरह और भी लोग जिन्हें भगवान इतनी रोजी दी है कि अपने आसपास के जरुरतमंदों की पेट भर सके, उनके लिऐ यही स्वर्ग यही जन्नत है।

Latest News