रानीगंज – रानीगंज के 35 नंबर वार्ड मे लालु खान बिल्लु खान ने रोनाई के कुछ लोगों का नाम भाजपा मे शामिल होने वालों की फेरहिस्त मे डाल दिया था। शुक्रवार को मोईन खान नजीबुल खान मुनव्वर खान ने संवाददाता सम्मेलन कीया और व्ही शिवदासन उर्फ के नेतृत्व मे भाजपा मे शामिल होने वाले लोग फिर से टी एम सि मे आ गये । उन्होंने कहा कि लालु खान बिल्लु खान ने उनको बरगलाके भाजपा मे शामिल करवाया था । भाजपा मे शामिल करवाने वालो मे कुछ महिलाए भी थी जो पहले माकपा समर्थक थी अब टी एम सि के साथ हैं । उन्होंने कहा कि जब भाजपा मे शामिल होने वाले लोगों का नाम लीया जा रहा था उसवक्त वह वहां नही थे । इस मौके पर व्ही शिवदासन उर्फ ने कहा कि भाजपा की क्या हालत है वह तो दुर्गापुर की सभा मे ही साफ हो गयी थी । उन्होंने दिलीप घोष पर भी जमकर प्रहार कीया । दुसरी तरफ पुर्व पार्षद मोइन खान ने कहा कि लालु खान बिल्लु खान ने लोगों को गुमराह कर गलत काम कीया है । उन्होंने धोखे से इन लोगों को भाजपा मे शामिल करवाया इस संदर्भ मे हमने जब रानीगंज के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश मंडल से फोन पर बात की तो उन्होंने किसी को भी धोखे से भाजपा मे शामिल करवाने के आरोप को अस्वीकार कीया । उन्होंने कहा कि भाजपा किसी को भी धोखे से दल मे शामिल नही करवाती इसकी सबसे बड़ी मिसाल शुभेंदु अधिकारी है । उन्होंने दावा कीया कि लोग टी एम सी से आजिज़ आकर और भाजपा क अच्छे कार्यों को देख कर पार्टी मे शामिल हो रहे हैं
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
लोगों को गुमराह कर धोखे से इन लोगों को भाजपा मे शामिल करवाया रोनाई के कुछ लोगों
- HIND SAMBAD
- December 29, 2020
- 5:49 pm