Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए प्राणवायु प्रोजेक्ट शुरू किया

 

अनूप जोशी हिन्द संवाद– ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए प्राणवायु प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी के उपरांत मे मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज का एक प्रतिनिधि मंडल आसनसोल नगर निगम के 2 नंबर बोरो ऑफिस पहुंचा। जहां उन्होंने आसनसोल नगर निगम के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी और रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक तापस बनर्जी, बोरो 2 के प्रभारी पूर्ण शशि राय को सम्मानित किया। उन्हें पौधा और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इसके साथ ही रोटरी क्लब के सदस्यों ने प्राणवायु प्रोजेक्ट के तहत शुरू किए जा रहे पौधारोपण अभियान को लेकर चेयरपर्सन और विधायक से चर्चा की और उन्हें प्रोजेक्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मोके पर अलंकार साव,अमिताभ सराफ,महेश मोदी और महेश बाजोरिया समेत रोटरी क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
इस मोके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विशाल सराफ ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान रानीगंज की तमाम संस्थाएं सेवा कार्यो के लिए आगे आई हैं। रोटरी क्लब में प्राणवायु प्रोजेक्ट के तहत अगले 3 वर्षों में लगभग 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत नगर निगम के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के चेयरपर्सन और विधायक से ऐसी जमीन मुहैया कराने की मांग की गई है, जहां पौधारोपण किया जा सके। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान हमें सकारात्मक आश्वासन मिला है और उम्मीद है कि प्राणवायु प्रोजेक्ट अपने अंजाम तक अवश्य पहुंचेगा।

Latest News