Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रानीगंज में भाजपा पर मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप

अनुप जोशी रानीगंज- माकपा और टी एम सी द्वारा भाजपा पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने के आरोप से रानीगंज की राजनीति गर्मा गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टी एम सी और माकपा की तरफ से भाजपा पर आरोप लगाया गया का रानीगंज के आर के कानटिनेनटल नामक एक होटल के 213 नंबर कमरे से भाजपा द्वारा मतदातायो को प्रभावित करने के मकसद से पैसे बांटे जा रहे थे । इस संदर्भ मे रानीगंज थाने मे एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी । शिकायत मिलने के उपरांत रानीगंज थाने की पुलिस ने इस होटल के 213 नंबर कमरे की तलाशी भी दी मगर उनको आपत्तिजनक कुछ भी नही मिला । पुलिस जब तलाशी के बाद लौट रही थी तो भाजपा कर्मीयो ने पुलिस को घेर लीया और विक्षोभ दिखाने लगे । इनका आरोप था कि पुलिस टी एम सी के कहने पर भाजपा को बेवजह बदनाम कर रही है । इस बाबत रानीगंज के भाजपा प्रत्याशी ड बिजन मुखर्जी ने पत्रकारों को कहा कि भाजपा का कोई भी ऐसा घिनौना काम नही कर सकता । उन्होंने कहा कि वह लोगों का आशीर्वाद पाना चाहते हैं ना कि अभिशाप । ड बिजन मुखर्जी ने कहा कि पुलिस उनकी पार्टी के रमेश राही नामक एक पदाधिकारी की तलाश कर रही थी । 213 नंबर कमरे की तलाश ली गयी मगर कुछ सैनिटाईजर के अलावा कुछ नही मिला । ड मुखर्जी ने आरोप लगाया कि टी एम सी की तरफ से ही कुछ दिनों पहले अंडाल मे पैसे बांटे जा रहे थे । रानीगंज के भाजपा प्रत्याशी ड बिजन मुखर्जी ने कहा कि वह इसकी शिकायत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त से करेंगे । दुसरी तरफ इस विषय पर टी एम सी प्रत्याशी तापस बैनर्जी ने कहि कि सब देख रहे है कि चुनाव आयोग किसकै इशारे पर काम कर रही है और इस वक्त पुलिस चुनाव आयोग के अधीन है। ऐसे मे टी एम सी द्वारा पुलिस को भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल करने की बात गले नही उतरती । उन्होंने भाजपा को रानीगंज के लोगों पर भरोसा रखने की सलाह दी

Latest News