Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बीसीसीएल दामागोड़िया कोलयरी द्वारा ब्लास्टिंग होने के कारण 30 से 40 घरों को नुकसान।

बंटी खान बराकर 22 मई। बीसीसीएल दामागोड़िया कोलयरी के समीप स्थित बोडरा खदान मे हैबि ब्लास्टिंग होने से खादान के समीप बसे गांव मोची पाडा के लगभग 30 से 40 घरों मे दरारे पड गई । जिससे ग्रामीणो मे दहसत का माहौल है । ग्राम के सभी परिवार वालो ने बीसीसीएल से मुआवजे तथा पुनर्वास की मांग की है ।
इस संबंध मे बताया जाता हैै, आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के मोची पाडा ग्राम मे पास के बीसीसीएल बोडरा खदान मे आउट सोरसिंग कंपनी द्वारा आज हैबि ब्लास्टिंग करने पर लगभग उक्त ग्राम की 30 से 40 घरों मे दरारे पड गई ।जिससे उक्त ग्राम मे अफरा तफरी मच गई ओर वहां के निवासी देहशत मे आ गए ।बाद मे लोगो को समझ आया कि खदान मे ब्लास्टिंग के कारण घटना घटी ।जिससे काफी संख्या मे लोग जुट गए ओर बीसीसीएल के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुनर्वास की मांग किए ।इस अवसर पर स्थानीय निवासी उदय रविदास ने बताया हैबि ब्लास्टिंग होने के कारण 30 से 40 घरों को नुकसान पहुचा है हम बहुत ही गरीब तबके के लोग है अपनी जीवन भर की कमाई से घर बनाया जो नष्ट होने के कगार पर है ।टीएमसी के युवा अध्यक्ष शुभाशीष मुखर्जी ने कहा कि बीसीसीएल के आउट सोरशिंग कंपनी कम समय मे अधिक माल निकालने के लिए हैबि ब्लास्टिंग करती है जिसका परिणाम आज पूरे ग्रामवासियों को भोगना पड़ रहा है ।उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 तथा 2001 के बाद आज पुनः घरों में दरार पड़ने की घटना घटी है ।लोग यहां वर्षो से रह रहे है आज वे अचानक यहां से कहा जायँगे ।उन्होंने कहा उपरोक्त समस्या को लेकर पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी को भी अवगत कराया गया है ।बीसीसीएल प्रबंधन यहां के पीड़ित परिवार वालो को पुनर्वास की समुचित ब्यवस्था करे नही तो सभी ग्रामवासियों को लेकर कंपनी के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा ।वही दामागोड़िया कोलयरी के कार्मिक प्रबंधक सुमंत राय ने कहा कि मोची पाडा मे बने सभी घर अवैध है पूर्व मे ही वहां के रहने वाले ग्रामीणों को खाली करने का निर्देश दिया गया था कारण पूर्व मे वहां अवैध माइनिग किया गया है जिस कारण वह स्थान काफी असुरक्षित हैै।

Latest News