Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बस कर्मियों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरु

हिन्द संवाद अनूप जोशी–पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का लहर  बहुत तेजी से अपने पाँव पसार रही है, इसलिए राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ़्तार देखते ही। आसनसोल स्थित मिनीबस असोसीऐशन की तरफ से सभी बस कर्मियों को कोरोना के बचने के लिऐ वैक्सीन देने की मांग की गयी थी। इसे मद्देनजर देखते हुए मंगलवार से रानीगंज के तिवारी पाड़ा स्थित आसनसोल नगर निगम के अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में बस कर्मियों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरु की गई । इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो-2 के प्रभारी पूर्णशशी राय जी ने कहा कि मंगलवार से आसनसोल मिनीबस असोसीएशन की माँग के मुताबिक बस कर्मियों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरु हुई। और आज से रानीगंज के भी सभी बस कर्मियों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरु हुई जो आगे भी चलेगी । आज 50 बस कर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है । साथ सभी 50 कर्मियों को वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है और पालन करना होगा।
कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के दौरान इस बात का भी ख्याल रखा गया कि कोरोना की वैक्सीन लेने आए लोगों की भीड़ ना हो और सोशल डिस्टनसिंग का भी अच्छे से पालन किया गया।

Latest News