हिन्द संवाद आसनसोल संवाददाता– शहर के जाने-माने समाजसेवी ब बिजनेसमैन फिरोज खान को ई.डब्ल्यू.ए की ओर से इनोवेशन बाl असाइनमेंट अवार्ड 2021 से नवाजा गया है। इस अवार्ड से नवाजे जाने वाला फिरोज खान आसनसोल का पहला इंसान है
इस विषय में फिरोज खान ने बताया कि वह अपने बिजनेस के साथ-साथ बहुत सारे समाज और देश के भलाई के लिए समाजसेवी कार्य करते हैं और उन्होंने हर तरह सोशल एक्टिविटी और उनका पूरा संपूर्ण अचीवमेंट देखते हुए समाजसेवी के लिए उन्हें वर्ष 2021 के इस पुरस्कार से नवाजा गया है। बाकी बहुत से अवार्ड और सर्टिफिकेट कोरियर द्वारा भेजा जा रहा है साथ ही फिरोज खान के इस काम को देखते हुए उन्होंने ई.डब्ल्यू.ए बेंगलुरु में भी शामिल कर लिया गया है।
इसके बाद आसनसोल में फिरोज खान के वेलफेयर दोस्तों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है और सभी लोग लगातार बधाई दे रहे हैं।