हिन्द संबाद , आसनसोल : पार्टी कार्यालय को लेकर भिड़े BJP-TMC समर्थक। दुर्गापुर वार्ड नंबर 15 स्थित धूनरा प्लॉट इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्थानीय खेल के मैदान में पार्टी कार्यालय के निर्माण को लेकर शुक्रवार की रात भाजपा एवं तृणमूल कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान तृणमूल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प से इलाके में तनाव व्याप्त है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया।इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं खेल के मैदान को लेकर दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। घटना में कई लोगों को जख्मी होने की खबर है। वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस दौरान आसपास के कई मकानों में भी तोड़-फोड़ किया गया है।उधर आसनसोल में भी उत्तर बिधान सभा के चांदमारी में रेलवे के जमीन पर तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यालय बनाने को ले कर विवाद हुआ और रेलवे पुलिस ने बड़ी संख्या में आ कर उस अनिर्मित कार्यालय को तोड़ दिया और फिर आसनसोल उत्तर थाना में प्राथमिकता भी दर्ज कराई जिस कारण तृणमूली कार्यकर्ताओ में रोष है ब्लाक युवा अध्यछ शाहनवाज खान उर्फ़ राकी ने खा की इस जगह पर वर्षो से सामाजिक काम करने के लिए एक ऑफिस थाजिशसे यह के लोगो के लिए सामाजिक काम किया जाता था लेकिन वह घर पुराणी और मिटटी की थी इस वजह इस नए तरिके से पक्का बनाने के लिए काम लगाया था जो रेलवे पुलिस ने तोड़ दिया लेकिन रेलवे के जगह पर और भी जगह पर पार्टी ऑफिस कायम है वो इन लोगो को नजर नहीं आता तो अब पार्टी ऑफिस विवाद जगह जगह देखने को मिल रहा है तृणमूट और भाजपा के बिच जो पहले सी.पी.एम. और तृणमूल के बिच देखा जाता था वही दोहराया जा रहा है सिर्फ सी.पी.एम. के जगह बीजेपी ने लेलिया बाकि सब वैसा ही हो रहा है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email