साबिर अली आसनसोल संवाददाता– शुक्रवार नौजवान पंजाबी सभा, बर्नपुर की ओर से मंत्री मलय घटक को आसनसोल बर्नपुर के सिख समाज की ओर से सम्मानित किया गया , उन्नेह लगातार तीसरी बार आसनसोल उत्तर विधान सभा से रिकॉर्ड मत्तो से विजयी होने तथा दो बहुत महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेवारी मिलने पर बहुत बहुत बधाई दी गयी , नौजवान पंजाबी सभा की ओर से श्री घटक जी को लॉ मिनिस्टर और पी डब्लू डी मिनिस्टर बनने पर आसनसोल बर्नपुर के सिख समुदाय के तरफ से बहुत बहुत बधाई, श्री मलय घटक जी ने पूरे सिख समाज का ममता दीदी के साथ खड़े रहने के लिए आभार प्रकट किया साथ साथ यह भी अस्वस्थ्त किया कि सिख समाज के उत्थान के लिए सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी, इस अवसर पर नौजवान पंजाबी सभा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह, सरदार जोरावर सिंह, रणजीत सिंह(राजू), विक्रमजीत सिंह, मणि सिंह, पलविंदर सिंह,रघुबीर सिंह, रंजीत सिंह घई, चरण सिंह, बलवंत सिंह, हरचरण सिंह, इत्त्यादी उपस्थित थे.
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email