Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

नई पार्टी हैं और जम्मू कश्मीर में अपना आधार बना रहे हैं अल्ताफ बुखारी

हिन्द संबाद एजेंसिया . जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी कम से कम छह सात जिला विकास परिषद में अपना चेयरमैन बनाएगी। इसके लिए निर्दलीयों समेत दूसरी सियासी पार्टियों के परिषद सदस्यों का साथ लिया जाएगा। डीडीसी चुनावों में बुखारी की पार्टी ने 12 सीटें जीती हैं। बुखारी ने बताया कि उनकी पार्टी ने पर्दे के पीछे से कुछ निर्दलीयों को चुनाव मैदान में उतारा था। पार्टी की बैठक में उन्होंने जीते 21 निर्दलीयों को शामिल किया था।पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि हमें भाजपा की बी टीम कहा जा रहा है। हम नई पार्टी हैं और जम्मू कश्मीर में अपना आधार बना रहे हैं। हम सही लोगों को पार्टी में शामिल कर रहे हैं। कुछ राजनीतिक पार्टियां हमारी पहचान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में हैं। ये पार्टियां दावा कर रही हैं कि ये चुनाव अनुच्छेद 370 की बहाली करने का संदेश दे रहे हैं।बुखारी ने कहा कि हमारे 12 उम्मीदवार जीते हैं तो 21 निर्दलीय समर्थन दे रहे हैं। हमारी पार्टी को बने हुए कुछ ही महीने हुए हैं। इसके बावजूद हमारा वोट फीसद पीडीपी से भी ज्यादा है। लोग हमारे साथ संपर्क कर रहे हैं और हम उनके पास जा रहे हैं। हमारी राजनीतिक पार्टी कोई खानदानी पार्टी नहीं है। यहां पर कोई भी अहम स्थान ले सकता है।यहां बता दें कि शोपियां जिले में एक निर्दलीय और एक कांग्रेस का जिला पार्षद पहले से ही अपनी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर चुके हैं। इसके अलावा अन्‍य निर्दलीयों का समर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल इस पर स्‍पष्‍ट नहीं कहा जा सकता कि कितने निर्दलीय उनके समर्थन में हैं। हालांकि नेकां और कांग्रेस पहले ही अपनी पार्टी पर तोड़फोड़ के आरोप लगा चुके हैं।

Latest News