साबिर अली हिंद संवाद संवाददाता- पश्चिम बर्दवान जिले की 9 विधानसभा सीटों में शांतिपूर्ण रुप से मतदान हुई जहां आसनसोल उत्तर विधानसभा सीट में 67.08 प्रतिशत,
आसनसोल दक्षिण 69.39 प्रतिशत,
बरबोनी 72.85 प्रतिशत,
दुर्गापुर पश्चिम 71.24 प्रतिशत,
दुर्गापुर पूर्व-72.53 प्रतिशत,
कुल्टी 65.75 प्रतिशत
जमुरिया 72.43 प्रतिशत,
पांडेश्वर 71.00 प्रतिशत,
रानीगंज 70.83 प्रतिशत हुई।
ये आकड़े निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जाहिर की है।
तपती गर्मी एवं रमजान के मौके को देखते हुए इस बार जिले में मतदाताओं की संख्या थोड़ी कम हुई।