Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

दूसरे दिन भी दिखा केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का असर

 

हिन्द संवाद आसनसोल संवाददाता– पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवाहन पर पूरे राज्य में शनिवार और रविवार को पेट्रोल डीजल और गैस के मूल्य वृद्धि के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन सभा पथ सभा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज आसनसोल नगर निगम के गेट के पास दूसरे दिन भी एक सभा का आयोजन किया गया इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे नगर निगम के बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक block-1 के प्रेसिडेंट गुरुदास चटर्जी भानु बोस रवि उल इस्लाम पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ पूर्व पार्षद विनोद यादव मनोज रजक मुकेश झा शंभू गुप्ता शाहिद परवेज शिलादित्य राय अभिनव मुखर्जी तृणमूल छात्र संगठन के नेतागण और सैकड़ों तृणमूल कर्मी सुबह से ही धरने पर बैठे थे। इस अवसर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल का एक शव यात्रा निकाला तथा पास के ही एक पेट्रोल पंप के पास विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी हटाओ देश बचाओ, मोदी हाय हाय के नारे भी लगे। इस अवसर पर श्री अभिजीत घटक ने कहा कि रिटेल पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई अपने चरम पर है इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार है देश में चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है आसनसोल में पेट्रोल की कीमत ₹102 के आसपास है यह वही बीजेपी की सरकार है जब 2014 में पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि पर सड़कों पर धरने प्रदर्शन करती थी सड़कों पर नंगा नाच करती थी लेकिन आज उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है गरीबों का दर्द नहीं देख पा रही। यह बीजेपी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार इस सरकार से केवल पूंजीपति वर्ग ही खुश है इसीलिए इस सरकार को जल्द से जल्द हटाना होगा। 2024 के आम चुनाव में जनता इसको सबक सिखाएगी। पूरे देश के लोग बंगाल की ओर देख रहे हैं इसलिए संगठित होकर ममता बनर्जी का हाथ मजबूत करके बीजेपी सरकार को गद्दी से उतारने का प्रण करें।

Latest News