Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

तृणमूल नेता अमिताभ बनर्जी को आख़िरकार प्रेस(मीडिया) से माफ़ी मांगनी पड़ी

हिन्द संबाद दुर्गापुर । दुर्गापुर के पलाशडिहा में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की सभा में दुर्गापुर । दुर्गापुर के पलाशडिहा में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की सभा में दुर्गापुर नगरनिगम के मेयर परिषद सदस्य अमिताभ बनर्जी द्वारा प्रेस(मीडिया) को लेकर दिये गये बयान से मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश को देखते हुए आख़िरकार दुर्गापुर नगरनिगम के मेयर परिषद सदस्य अमिताभ बनर्जी को प्रेस(मीडिया) से माफ़ी मांगनी पड़ी उन्होंने प्रेस को माफिया बताते हुए भाजपा का साथी बताया। अमिताभ बनर्जी ने सभा में कहा कि जहां भी भाजपा समर्थक मिले पहले मारे, मारकर भगाये, उनके साथ कौन लोग है, लोहा माफिया, कोयला माफिया, प्रेस माफिया, प्रेस भी उनके साथ है। उन्होंने कहा कि एकमात्र दवा है पिटाई, मारकर उड़ा दो भाजपा को, सीपीएम के समय भी पुलिस हमारे साथ नहीं थी, आज भी पुलिस हमारे साथ नहीं है। पुलिस बैलेंस की भूमिका में है। झंडा के साथ लाठी रखें, पीटकर मैदान खाली कर दें। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही नदिया जिले में टीएमसी सांसद महुआ मैत्र ने पत्रकारों को लेकर आपत्ति जनकर टिप्पणी की थी।
वहीं कुछ घंटे बाद ही तृणमूल कांग्रेस के इस नेता ने एक वीडियो जारी कर अपने उस बयान को वापस लेते हुए कहा कि हम मिडिया के एक श्रेणी को बोलना चाह रहे थे, सभी मीडिया वर्ग के लोगो को बोलना मेरा उद्देश्य नही था। अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुँचा है तो वो उसे वापस लेते है। ।वहीं कुछ घंटे बाद ही तृणमूल कांग्रेस के इस नेता ने एक वीडियो जारी कर अपने उस बयान को वापस लेते हुए कहा कि हम मिडिया के एक श्रेणी को बोलना चाह रहे थे, सभी मीडिया वर्ग के लोगो को बोलना मेरा उद्देश्य नही था। अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुँचा है तो वो उसे वापस लेते है। प्रेस(मीडिया) को लेकर दिये गये बयान से मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश है कोदेखते

Latest News