Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

तापस बनर्जी और अमरनाथ चटर्जी यास चक्रवात से निपटते के लिऐ रानीगंज में दिखें एक साथ

अनूप जोशी रानीगंज– बुधवार रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी और आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी बोर्ड के सदस्य पुर्णशशि राय ए.सी.पी. तथागत पांडे ने रानीगंज हाई स्कूल का दौरा किया करते हुए देखे कि यहाँ पर कई लोगों को नगर निगम की तरफ से लाकर रखा गया था । उन्होंने कोरोना के नियमों का पालन बहुत अच्छे तरीक़े से की साथ ही नियमों का पालन करते हुए लोगों को मास्क और खाने के लिए भोजन दिया गया। हाई स्कूल में लोगों को रखने के इंतेजामों का जायजा लेकर तापस बनर्जी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के 19 जगहों पर करीब दो हजार लोगों के रहने खाने का इंतजाम किया गया है । साथ ही कोरोना काल में कोविड नियमों का भी पालन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि तूफ़ान की परिस्थिति में सुधार को देखते हुए शेल्टर होम में रखे गये लोगों को कल सुबह उनके घर भेज दिया जाएगा । उन्होंने आसनसोल नगर कर्मचारियों स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों का इस काम में हाथ बाँटने के लिए धन्यवाद दिया।

Latest News