Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जल समस्या को दूर करने के लिए तापस बनर्जी, अमरनाथ चटर्जी, पूर्ण शशि राय ने दामालिया जल प्रणाली केंद्र का किया सर्वेक्षण

अनूप जोशी रानीगंज- रानीगंज शहर में लगातार पानी की समस्याएं देखी जा रही है, एक तो गर्मी ने भीषण रूप धारण किया हुआ है ऊपर से पानी की समस्या लोगों को परेशानी में डाल रही है। लोगों के खाने-पीने कपड़े धोने साफ-सफाई से लेकर सभी काम पानी पर निर्भर करते हैं ऐसे में अगर पानी की समस्या हो तो फिर लोग अपनी जीवन कैसे पार करेंगे। मंगलवार इस पानी की समस्या को देखते हुए रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो प्रशासक पूर्ण शशि राय रानीगंज का मुख्य जन वितरण प्रणाली केंद्र दामलिया पहुंचे। इस दौरान सर्वेक्षण किया गया। मीडिया के सामने आते ही अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि रानीगंज के कई इलाके में जल की समस्या को लेकर शिकायतें मिल रही थी जिसके तहत ही हमने बैठक करने के बाद सर्वेक्षण का निर्णय लिया। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है कि रानीगंज में जो पानी की समस्या है उसे 1 महीने के अंदर दूर कर लिया जाएगा, इसके साथ ही 5 लाख गैलन पानी की जो आवश्यकता है उसे भी पूरा करने का लक्ष्य लिया गया है।

Latest News