हिन्द संबाद . पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारी सियासी हंगामा देखने को मिल रहा है। सोमवार को कोलकाता में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाजपा के एक रोड शो के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय के वाहनों पर जूते व ईंट फेंके गए। बताया जा रहा है कि भाजपा के इस रोड शो को कोलकाता पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी, इसके बावजूद पार्टी ने दक्षिण कोलकाता में रोड शो निकाला। इस रोड शो का नेतृत्व कैलाश विजयवर्गीय ही कर रहे थे। भाजपा के इस रोड शो में कोलकाता जोन के लिए नियुक्त किए गए पार्टी के पर्यवेक्षक और पूर्व मेयर शोभन चटर्जी तथा उनकी महिला मित्र बैशाखी बनर्जी को हिस्सा लेना था, लेकिन किसी वजह से वे शामिल नहीं हो पाए, जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने रोड शो का नेतृत्व किया। इस रोड शो में मुकुल राय, भाजपा सांसद अर्जुन सिंह आदि नेता उपस्थित थे। दक्षिण कोलकाता में खिदिरपुर से भाजपा प्रदेश मुख्यालय तक रोड शो निकाला गया था। भाजपा नेता अपरान्ह 4:00 बजे के करीब जब वाटगंज पहुंचे तभी कैलाश विजयवर्गीय व मुकुल राय के वाहनों पर अचानक जूते व ईंट फेंके गए।भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां तृणमूल कांग्रेस का एक अस्थाई मंच बनाया गया था तथा वहीं से जूते व ईंट फेंके गए हैं। हालांकि तृणमूल ने इस घटना से साफ इन्कार किया है। इसके विपरीत तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गाली दे रहे थे। जबकि भाजपा ने इससे साफ इन्कार किया है। बता दें कि इससे पहले हाल ही में बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव का मामला सामने आया था। उस दौरान कैलाश विजयवर्गीय भी जेपी नड्डा के साथ थे और पथराव में उनकी गाड़ी के शीशे भी टूटे थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
चुनाव से ठीक पहले भारी सियासी हंगामा भाजपा के एक रोड शो में जूते व ईंट फेंके गए
- HIND SAMBAD
- January 5, 2021
- 3:57 pm