Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

चिंतित नहीं हूं। अगर हम तीन गोल खाते हैं, तो हम चार गोल करते हैं : हैदराबाद के कोच मैनुअल मारक्वेज

वास्को। लगातार दो हार से अंकतालिका में नीचे खिसकने वाली हैदराबाद एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को होने वाले मैच में एफसी गोवा की रक्षापंक्ति की कमजोरियों का फायदा उठाकर जीत की राह पकड़ना चाहेगी। हैदराबाद की टीम अंकतालिका में आठवें नंबर पर है। दूसरी तरफ गोवा छठे स्थान पर है लेकिन कमजोर रक्षापंक्ति उसके लिये चिंता का विषय है। उसने 10 गोल किये हैं लेकिन साथ ही नौ गोल भी खाये हैं। टीम ने अब तक एक मैच को छोड़कर बाकी मैचों में गोल खाये हैं।
हैदराबाद के कोच मैनुअल मारक्वेज गोवा की कमजोरी से अवगत हैं और वह जानते हैं कि उनके पास यहां जीत का मौका रहेगा। मारक्वेज ने कहा, ‘‘ इस तरह की चीजें (गोल खाना) फुटबॉल में आम बात है। अगर आप आक्रामक टीम है, तो डिफेंस में आपके साथ समस्या हो सकती है। उनके पास अच्छे खिलाड़ी है और हर कोई यह जानता है। ’’ गोवा के कोच जुआन फेरांडो का ध्यान भी टीम की रक्षापंक्ति पर लगा है। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले, मैं तीन गोल खाने को लेकर चिंतित नहीं हूं। अगर हम तीन गोल खाते हैं, तो हम चार गोल करते हैं लेकिन हम रक्षापंक्ति पर काम कर रहे हैं।

Latest News