Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ख़बर सुनते ही FK अपने टीम के साथ पहुंचे मृतक अरमान अंसारी के परिवार वालों से मिलने

 

हिन्द संवाद अमन शाव– पुलिस हिरासत में लिए गए बराकर निवासी अरमान अली की मौत के बाद बराकर में हुई हिंसा के बाद मंगलवार शाम परिजनों से मिलने के लिए पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान (एफके) और अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद गये। उन्होंने अरमान अली के माता, पिता, बहन सहित परिवार के लोगों से मिलकर पूरे मामले को समझा और परिवार के लोगों को भरोसा दिलाया।
इस घटना की गहन जांच की जाएगी। पीस इंडिया भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने परिवार के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह पश्चिम बंगाल सरकार मृत परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग करेंगे। हर प्रकार से परिवार को मदद किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में पीस इंडिया की पूरी टीम उनके साथ है और हर समय किसी भी तरह के समर्थन और मदद के लिए तैयार है। उन्होंने मृत परिवार को सब्र रखने और बराकर के लोगों से पूरे इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है। सरकार और पुलिस आयुक्त पर भरोसा करें। इस घटना में जो लोग दोषी है, उनपर सख्ती से कार्रवाई होगी।

Latest News