Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

क्रांति चिंगारी बनेगी. देश का किसान है : राकेश टिकैत

हिन्द संबाद नई दिल्ली. नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 34वें दिन भी जारी है और दिल्ली की तमाम सीमाओं पर धरने पर बैठे किसान लगातार कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘क्रांति चिंगारी बनेगी. देश का किसान है, सरकार को बात मान लेनी चाहिए. विपक्ष मजबूत नहीं है. देश में विपक्ष मजबूत रहना चाहिए, अगर विपक्ष मजबूत होता तो हमको सड़कों पर आने की जरुरत नहीं पड़ती.’विपक्ष को कमज़ोर करने वालो में किश्नो का भी एक वर्ग है जो हिन्दुत्वा के नाम पर वोट दिया समाज के हर वर्गो के लोगो ने विपक्षको मज़बूत होने नहीं दिया क्यों की मोदी प्रधानमंत्री है इस लोए विपक्ष कमज़ोर हो और प्रधानमंत्री आपने एजेंडे को सही ढंग से लागु करे कोई रोकनेवाला नहीं हो हिन्दुत्वा को ही नारा हो पेट में आनाज हो या न हो इसकी कोई फ़िक्र किसी को नहीं टिकैत आज पछता रहे पुराने चौधरियो को चुनाव के वक्त भूल गए थे जिन्हो ने कभी जाट पैट की बात नहीं की देश के हर वर्ग की बात की चौ देवीलाल चौ चरण सिग और खुद राकेश टिकैत के पिता चौ महेंद्र सिग टिकैत चौ अजित सिग और भी पुराने उत्तर प्रदेश हरयाणा पंजाब राजस्थान के पुराने दिग्गज नेताओ ने कभी भी फिरकापरस्ती की बात कभी नहीं की पर आज फ़ीकापरस्ती ही कायम है झा वहां विपक्ष नदारत है
बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले एक महीने से चल रहा है. इस बीच किसान संगठनों और सरकार के बीच 6 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत अब 30 दिसंबर को होगी. किसानों ने बातचीत के लिए सरकार को 29 दिसंबर की तारीख दी थी, लेकिन सरकार की तरफ से 30 दिसंबर का न्योता मिला, जिसे किसानों ने मान लिया. हालांकि इसके साथ ही किसानों ने सरकार से एजेंडा बताने के लिए कहा है.

Latest News