Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

क्या तबस्सुम आरा के हाथों जाकिर कांग्रेस छोड़ तृणमूल का दामन थामेंगे

साबिर अली कुल्टी– नियामतपुर स्थित कुल्टी बोरो कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम की ओर से कर्मचारियों स्थानीय लोगो सहित पत्रकारो को फलदार बृक्ष, मास्क देकर सम्मानित किया गया।
जहां वरिष्ठ नेताओं, आलाअधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को मंच पर बैठाया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन की तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा बनी हुयी है। पर्यावरण दिवस पर कुल्टी बोरो कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा के साथ कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन का शामिल हुये। तबस्सुम आरा के कार्यक्रम कांग्रेस नेता के शामिल होना यह स्पष्ट संकेत है, कि आने वाले दिनों में जाकिर हुसैन टीएमसी का दामन थाम सकते है। हालांकि जाकिर हुसैन ने इससे इनकार नही किया। लेकिन उन्होंने कहा कि यह तो आने वाला वक्त बतायेगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर निगम की पूर्व उपमेयर सह प्रशासनिक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने कहा कि माननीय मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर हम सभी एकजुट होकर कार्य करते है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल तथा आउट सोर्सिंग कंपनी के द्वारा जमीन का दोहन हो रहा है बृक्ष काटे जा रहे है अतः बीसीसीएल फण्ड से सीएसआर के तहत मदद लिया जाएगा। ताकि ग्रीन आसनसोल क्लीन आसनसोल बनाने का सपना जल्द साकार हो।उन्होंने लोगो से आग्रह भी किया सभी लोग अपने आस–पास एक एक बृक्ष लगाए या बृक्ष की देखभाल करें इससे अधिक से अधिक बृक्ष लगाया जा सकेगा। जिसका असर हमारे वातावरण पर पड़ेगा। हमारे आस पास काफी पेड़ पौधे होने पर ऑक्सीजन लेवल भी ऊंचा रहेगा ओर लोगो को सहायता मिलेगी। इस अवसर पर सुब्रतो दत्ता, बादल पोइतन्डी, संजय नोनिया, सोपन दत्तो, जाकिर हुसैन, अमजद अंसारी, इम्तियाज खान, सहायक अभियंता सीआर बैरागी के अलावे सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News