Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

केंद्र ब सीबीआई के विरोध में आसनसोल शहर के कई जगहों में जले पीएम मोदी के पुतले।

हिन्द संवाद साबिर अली– नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में आज तृणमूल के दो मंत्री एक विधायक तथा एक पूर्व विधायक को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने फिरहाद हकीम मंत्री सुब्रत मुखर्जी विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोभन देव चटर्जी को गिरफ्तार कर सीबीआई के ऑफिस निजाम पैलेस ले गई। ममता बनर्जी शिवा निजाम पैलेस पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया उन्होंने कहा की स्टिंग ऑपरेशन में जितने भी लोग शामिल थे सभी को गिरफ्तार किया जाए जिसमें मुकुल राय, शुभेंदु अधिकारी और शंकुदेब पांडा भी शामिल थे अन्यथा मुझे भी गिरफ्तार करें। तृणमूल कर्मियों को जब पता चला तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी बिना नोटिस के दिए हुए की गई है तथा विधानसभा के स्पीकर के अनुमति के बिना ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कैसे मुमकिन हुआ। आसनसोल में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया । तृणमूल कर्मी जमा होकर मोदी और शाह के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। वार्ड नंबर 46 हटन रोड मोड़ मैं एक विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें मोदी और शाह के पुतले जलाए गए टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया मोदी हटाओ देश बचाओ मोदी और शाह के मुर्दाबाद के नारे लगे यहां सैयद राशिद के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ यहां विरोध प्रदर्शन में टीएमसी नेता  मनोज रजक   शिक्षक नेता मुकेश झा,  मो. आरिफ, माधव दास, इजाज अहमद, मो. चांद, तौसीफ, आरफी, मन्नू इत्यादि तथा बहुत सारे तेंदुलकर भी उपस्थित थे।
बीएनआर भगत सिंह मोड़ के पास माइनॉरिटी सेल के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सही है मोहम्मद अफरोज के नेतृत्व में यहां भी पुतला और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया मोदी मुर्दाबाद के नारे लगे इस विरोध प्रदर्शन के बाद सैयद मोहम्मद अफरोज ने कहा कि नारदा स्टिंग ऑपरेशन में मुकुल राय और सुरेंद्र अधिकारी को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए सीबीआई बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है और जनता ने इसका जवाब भी दे दिया है बीजेपी अपनी हार को पचा नहीं पा रही है और इस तरह के हथकंडे अपना रही है जब तक मुकुल राय और सुरेंद्र अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन पूरे बंगाल में चलता रहेगा और हम लोग हमेशा ममता बनर्जी के साथ हैं यहां पर राज्यपाल बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। यहां विरोध प्रदर्शन में सैयद राशिद टीएमसी नेता मनोज रजक शिक्षक नेता मुकेश झा दानिश इकबाल माधव दास शकील अहमद मोनू मन्नू मोहम्मद चांद सिराज राजदान तौफीक आरफी अमन छोटू भाई राजन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Latest News