बंटी खान/अमन शाव कुल्टी- भारतीय जनता पार्टी कुल्टी विधानसभा के प्रार्थी डॉ अजय पोद्दार के समर्थन में गुरुवार को कुल्टी के भगत सिंग पार्क में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार राज्य से एमएलसी केन्द्रीय पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने की सभा। सभा को संबोधित करते हुवे शाहनवाज़ हुसैन ने तृणमूल की सरकार पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि आज जो दीदी भाजपा को साम्प्रदायिक कहती है। वो दीदी बाजपेयी जी की सरकार में रेल मंत्री रही। उस वक़्त भाजपा साम्प्रदायिक नही थी। भाजपा साम्प्रदायिक पार्ट होती तो देश के सिर्ष पद पर मिसाइल मैन डॉ अब्दुल कलाम को नही बैठाती। उन्होंने बंगाल के कट मनी साम्राज्य को खत्म करने के लिए भाजपा की सरकार बनाने के लिए लोगो से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि कट मनी खाने वाले तृणमूल के गुंडों को भाजपा की सरकार बनते ही उल्टे कर बाहर निकालने का कार्य किया जाएगा। दीदी ने बिगत लोकसभा चुनाव में कहा था जिन्होंने कट मनी ली है। चुनाव के बाद सभी को कट मनी वापश करूंगी। बंगाल में सिर्फ पिसी भइपो की सरकार चल रही है। अराजकता का माहौल कायम है । ऐसे राज्य से तृणमूल की बिदाई आने वाले दो मई को सुनिश्चित है। सभा के पूर्व प्रथि डॉ अजय पोद्दार ने शाहनवाज़ हुसैन की अगवानी कर उनको सम्मानित किया । मंच पर भाजपा के जिला सचिव केसव पोद्दार कुल्टी के पर्यवेक्षक राजेश सिन्हा, ललन मेहरा, मनमोहन राय,रबी सिंग, मुख्य रूप से शामिल थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email