बंटी खान बराकर- कुल्टी विधानसभा क्षेत्र वार्ड नंबर 66 बलतोड़िया कोलियरी के तृणमूल कार्यकर्ता उत्तम कुमार बेलदार को भोज के दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप है! उत्तम कुमार बेलदार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा था जिसके बाद से उन्हें बस्ती के कुछ भाजपा कार्यकर्ता अभद्र टिप्पणियां करते थे और उत्तम कुमार से कहते थे कि तुम भी मुस्लिमों की तरह टोपी पहन लो और दुआ करो और फिर लगातार इस तरह की बयान बाजी राह चलते मेरे साथ होने लगी फिर जब कल रात्रि में भोज खाने बगल के बस्ती में गया तो वहां मेरे साथ बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं कालीचरण बेलदार, और उनके दो साथियों ने मिलकर बेरहमी से मुझे मारा मेरे कान पर लोहे के पंच से मारा जिसका चिकित्सक मैंने करवाया है साथी मेरे सर पर प्रहार किया गया उसके बाद जब वहां से मैं दौड़ता हुआ अपने घर के दरवाजे तक पहुंचा तो वहां मेरे घर के पास तृणमूल के लगे झंडे को उखाड़ के फेंक दिया साथी बैनर को फाड़ दिया जब मेरी मां दरवाजे पर निकल कर आई तो उन पर भी प्रहार करने की कोशिश की गई पर उन्हें कुछ नहीं हुआ मैं गंभीर रूप से घायल हूं राजनीति अब इस तरह से होगी इसका अनुमान मुझे नहीं था भाई भाई को ही भाजपा द्वारा लडवा दिया जा रहा है बहुत तरह के भेदभाव आ चुकी है मुझे इंसाफ चाहिए पुलिस प्रशासन कह रही है कि मामला दोनों तरफ से दर्ज किया जाए किंतु मुझे अकेले को तीन भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारा है तो यह कैसे मुमकिन है के फैसला दोनों पक्ष में हो। वहीं उपस्थित वार्ड नंबर 66 के अल्पसंख्यक नेता बदरे आलम ने बताया कि उत्तम कुमार बेलदार कुछ दिन पहले ही तृणमूल मैं शामिल हुए हैं और तब से ही बहुत बढ़िया काम पार्टी के लिए कर रहे हैं और इस कारण भाजपा नेताओं ने साजिश के तहत इन पर हमला करवाया है अब देखना है प्रशासन किस तरह से इस घटना के अपराधी को सजा देते हैं अगर प्रशासन ने सटीक कार्रवाई नहीं की तो हम लोग पार्टी के उच्च पदाधिकारियों तक इस खबर को पहुंचा कर आंदोलन या कार्रवाई करेंगे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
कुल्टी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यकर्ता उत्तम बेलदार को किया लहूलुहान
- sabir ali
- April 28, 2021
- 6:42 pm