Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ईद को लेकर रानीगंज में की गई पीस मीटिंग का बैठक।

अनूप जोशी रानीगंज– कुछ ही दिनों मे मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्यौहार ईद मनायी जाएगी । युं तो गंगा जमनी तहजीब की धरती आसनसोल रानीगंज मे सभी धर्मों के त्यौहारो को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और ईद भी इसका अपवाद नही है । मगर कोरोना ने पिछले साल की तरह इस साल भी जिंदगी की रफ्तार को धीमा कर दीया है । लोगो को आज अपने पवित्र त्यौहार भी खुलकर मनाने से भी वंचित रहना पड़ रहा है । इसी को देखते हुये आज रानीगंज के पब्लिक लाइब्रेरी मे रानीगंज थाने की तरफ से एक बैठक का आयोजन कीया गया जिसमे रानीगंज थाने के तमाम अफसर आसनसोल नगर निगम के सभी अधिकारी और इस क्षेत्र के तमाम ईमाम मौलाना मौजूद थे ।सभी मे एक बात पर सहमति बनी कि कोरोना काल मे सरकारी दिशा निर्देशो का पालन करना बहुत जरुरी है । बैठक मे उपस्थित ईमाम और मौलानायो ने कहा कि कोरोना को देखते हुये सबसे ज्यादा जरुरत है ऐहतितायत बरतने की ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके और ईद भी मनायी जा सके।

Latest News