हिन्द संवाद साबिर अली आसनसोल– एफ.के ग्रुप के मुख्य निर्देशक फिरोज़ खान उर्फ एफ.के ने बताया के हमारे देश भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है, और लोगों की जान जा रही है हर तरफ बहुत बुरा हाल है। ऐसे हालात में हम सब खुद भी सेफ रहें और दूसरों को भी शेफ रहने की गुजारिश करते हैं। फिरोज खान ने बताया कि अभी कोरोना कि दूसरी लहर के बीच ईद की बड़ी त्यौहार है, जिसमें ईद की नमाज अदा करना जरूरी रहता है। इसलिए फिरोज ने पूरे देश के मुसलमानों से यह प्रार्थना करते हुए कहां की ईद की नमाज के दौरान माक्स जरूर लगाकर मस्जिद जाएं और मस्जिद में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख नमाज अदा करें। नमाज़ के बाद इधर-उधर नहीं घूमे और अपने–अपने घर जाएं। खुद भी स्वस्थ रहें और दूसरों को भी स्वस्थ रखें, साथ ही साथ सरकार की हर गाइडलाइंस नियमों का पालन करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करें ऐसे में ही हम देश के जिम्मेदार नागरिक कहलाएंगे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email