Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ पीस इंडिया ने यास चक्रवात के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 

आसनसोल संवाददाता– पीस इंडिया अंतरराष्ट्रीय एनजीओ के संस्थापक ब चेयरमैन फिरोज खान उर्फ एफ.के और अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने चक्रवात यास के लिए जरूरी इंफॉर्मेशन लोगों के लिए जारी किया है, कि कैसे यास चक्रवात से सुरक्षित रहें रहना है। चक्रवात यास से पहले क्या-क्या कदम लेना है, और इस चक्रवात के आने पर और आने के बाद कैसे रहना है। यह इस्तेमाल जानकारी सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को बहुत ही पसंद आया है। साथ ही साथ पीस इंडिया अंतरराष्ट्रीय एनजीओ के संस्थापक फिरोज खान ने यश के तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी की है 6209989898, 9064223605 कॉल कर पर आप अपनी समस्याओं का को बताकर पीस इंडिया से कुछ भी मदद ले सकते हैं सारे राज्य में राहत कार्यों के काम कर चुकी है और इसमें पीस इंडिया का एक अच्छा एक्सपीरियंस है। फिरोज़ खान ने बताया कि लोगों की कोई भी इमरजेंसी प्रॉब्लम मेडी केयर सर्विस या किसी भी तरह का कोई भी मदद हो तो यह हेल्पलाइन नंबर में कॉल करके पीस इंडिया की टीम तुरंत उस उसके मदद करेंगे और हर तरह से सपोर्ट करेंगे क्योंकि पीस इंडिया हमेशा एक ही मकसद रहा है। इंसानियत सबसे पहले साइक्लोन ऐसे किसी भी इलाके में कोई भी तरह का तभाई या कुछ भी प्रॉब्लम आया तो बीसइंडिया उसमें आगे आकर हर तरह की मदद करेगी।

Latest News