Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

उद्योगपति के पोते के अपहरण मामले मे बिहार के औरंगाबाद से दो गिरफ्तार

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल रानीगंज के बहुचर्चित वेवसाई राजकुमार सारदा के पोते रेयाम सारदा के अपहरण करने की कोसिस मामले मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के जामुड़िया थाना व श्रीपुर पुलिस फाड़ी ने 24 घंटे के अंदर बिहार औरंगाबाद के दाऊद नगर थाना इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर आसनसोल ले आई जहाँ पुलिस ने आसनसोल अदालत मे दोनों आरोपियों अजय महतो और चंदन सिंह को पेश किया जहाँ मामले मे सुनवाई के बाद आसनसोल अदालत ने दोनों आरोपियों को 9 दिनों के लिये पुलिस रिमांड मे भेज दिया, हम बताते चलें की सोमवार को रानीगंज के बोगरा चट्टी इलाके मे स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सात वर्षीय छात्र रेयाम सारदा को बिहार नंबर की एक स्कोरपियो पर सवार कुछ अपहरण करता अपहरण करने का प्रयास किए पर भीड़ -भाड़ होने के कारण अपहरण कर्ताओं के मनसूबे पर पानी फिर गया जिसके बाद वह छात्र को मौके पर छोड़ भाग गए, जिसके बाद छात्र के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण की शिकायत श्रीपुर पुलिस फाड़ी से की जिसके बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई और फिर अपहरण कर्ताओं की तलाश शुरू हुई जिस तलासी मे बंगाल पुलिस बिहार के औरंगाबाद जा पहुँची जहाँ दाऊद नगर थाना इलाके से दो आरोपियों को उन्होंने धर दबोचा साथ मे दो स्कोरपियो भी जब्त की है, वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को दाऊद नगर कोर्ट मे पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर आसनसोल ले आई है, जहाँ पुलिस ने आसनसोल अदालत मे दोनों आरोपियों को पेश किया और अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 9 दिनों की पुलिस रिमांड मे भेज दिया, वहीं पुलिस मामले की छानबिन मे जुट गई है और यह पता लगा रही है की इन अपहरण कर्ताओं के साथ और कौन -कौन लोग शामिल थे और इन्होने किसके इसारे पर छात्र की अपहरण करने की योजना बनाई, पुलिस यह भी पता लगा रही है की इन अपहरण कर्ताओं के तार कहाँ -कहाँ तक फैले हैं

Latest News