सेल आईएसपी में फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड नामक सरकारी कंपनी को निजी हाथों में सौंपने की केंद्र सरकार की कोशिशें के खिलाफ आज फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के सभी विभागों के कर्मियो के प्रतिनिधियों की तरफ से एक वर्चुअल बैठक की गई इस बारे में जानकारी देते हुए फेरस स्क्रैप निगम लिमिटेड के परमानेंट एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ने बताया की फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है जो मुनाफे में चल रही है इसके बावजूद सरकार द्वारा इसके निजीकरण की कोशिश की जा रही है जबकि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में खड़े होकर यह घोषणा की थी कि मुनाफे में चलने वाली किसी भी राष्ट्रीय कंपनी का निजीकरण नहीं होगा इसके बावजूद यह खबर है कि फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के निजीकरण की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि आज इस कंपनी के सभी विभागों के प्रतिनिधियों की एक वर्चुअल बैठक हुई और 13 फरवरी को दुर्गापुर में एक और बैठक होगी जहां पर इस कंपनी के तमाम विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे जो भी निजी कंपनी आएगी उसका विरोध किया जाएगा और अगर इसके लिए सेल को बंद करना पड़ा तो उसके लिए भी कर्मचारी तैयार हैं लेकिन किसी भी कीमत पर फेरोस्कोप निगम लिमिटेड का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के सभी विभागों के कर्मियो के प्रतिनिधियों की तरफ से एक वर्चुअल बैठक की गई
- Rahul Tiwary
- February 10, 2024
- 5:12 pm