बीसीसएल के सीवी एरिया अंतर्गत दामागोरिया कोलियरी मैं कार्यरत चार श्रमिकों को पिछले साल में महीने में निष्कासित किया गया था उन श्रमिकों को यह नौकरी जमीन के बदले मिली थी इसके उपरांत लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इन श्रमिकों को उनकी नौकरी वापस मिली इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कोलियरी मजदूर कांग्रेस एचएमएस के जनरल सेक्रेटरी एसके पांडेय ने बताया ओके इन चार मजदूरों को फर्जी मामले में फंसा कर नौकरी से निकाल दिया गया था लेकिन इसके बाद इन्होंने ट्रेड यूनियन से संपर्क किया और लंबे कानूनी लड़ाई के बाद उनको उनकी नौकरी वापस मिली एस के पांडे ने बताया कि इस लंबे जद्दोजेहद में बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि समीरण दत्ता ने इन चारों श्रमिकों को उनकी नौकरी वापस पाने में काफी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि जब दम गोरिया स्थानीय प्रबंधन ने श्रमिकों के साथ न्याय नहीं किया तब वह समीरण दत्ता के पास गए और समीरण दत्ता ने मामले के सभी दस्तावेज मंगवाए और उनका अध्ययन कर इस मामले में श्रमिकों के साथ इंसाफ करने में अहम भूमिका निभाई वहीं केंद्रीय श्रम उपायुक्त ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने दिन-रात एक कर दिया था कि इन श्रमिकों को न्याय मिल सके इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसे एरिया के कोलियरी मजदूर सभा एचएमएस के एरिया सेक्रेटरी सुभाषित मुखर्जी ने भी अहम भूमिका निभाई
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
बीसीसएल के सीवी एरिया अंतर्गत दामागोरिया कोलियरी मैं कार्यरत चार श्रमिकों को पिछले साल में महीने में निष्कासित किया गया
- Rahul Tiwary
- February 5, 2024
- 7:54 pm