Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

योगी के बयानों पर कांग्रेस का पलटवार साधु संतो को सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए : एस ऍम मुश्तफा

हिन्द संबाद कोलकाता संबाददाता : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य में ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ का गठन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के हुगली और हावड़ा जिलों में 3 चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की मौजूदा सरकार में बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वह महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर जोर देगी। योगी ने कहा, ‘बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान क्यों नहीं है ? बीजेपी सत्ता में आने के बाद लड़कियों के लिए शिक्षा और परिवहन को मुफ्त कर देगी और बंगाल में लड़कियों के विद्यालयों के आसपास आवारागर्दी करने वाले लोगों से निपटने के लिए ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ का गठन किया जाएगा।’ योगी के 2017 में सत्ता संभालने के तुरंत बाद महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश में ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ शुरू किया गया था। उन्होंने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की और दावा किया कि वह पिछले 10 वर्षों में कोई भी सकारात्मक बदलाव लाने में विफल रही है।योगी ने पूछा, ‘(परिवर्तन) कहां है जिसका वादा ममता बनर्जी ने 10 साल पहले किया था ?’ योगी ने कहा कि जब एक दशक पहले राज्य में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई थी, तो उसने ‘मां-माटी-मानुष’ की सेवा करने का वादा किया था, जो इसका नारा बन गया था। उन्होंने पूछा, ‘उस नारे का क्या हुआ ? मैं ममता बनर्जी से इसके बारे में पूछने आया हूं। बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान क्यों नहीं है ?’ संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसे संसद द्वारा पारित किया गया था और तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में इसके खिलाफ हिंसा की थी।योगी ने कहा कि संसद में CAA पारित होने पर तृणमूल कांग्रेस की शह पर पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंसा में शामिल और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से नुकसान की भरपाई की जाती है। योगी ने कहा, ‘यहां बंगाल में तृणमूल कांग्रेस वोट बैंक की खातिर तुष्टीकरण की राजनीति करती है। ममता बनर्जी गोहत्या का समर्थन करती हैं। उत्तर प्रदेश में गोहत्या की अनुमति नहीं है। यदि किसी को इसमें शामिल पाया जाता है तो उस व्यक्ति को जेल भेजा जाता है।’उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में केंद्रीय योजनाओं को नहीं लागू होने दे रही है। हिंसा, अराजकता और भ्रष्टाचार ने राज्य को बर्बाद कर दिया है।’ योगी ने बंगाल में भाजपा के सत्ता में लौटने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि दो मई को चुनाव परिणामों की घोषणा होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ को जेल भेजा जायेगा। योगी के इन बयानों का पलटवार करते हुए आसनसोल उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यछ एस ऍम मुश्तफा ने कहा की योगी से पूछा जाना चाहिए ये जो बात दुषरे राज्यों के बारे में कह रहे है क्या उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान क्यों नहीं है ?’ आये दिन बलात्कार गैंग रेप उन्नाव कांड और भी बहुतो घटना है जो उत्तर प्रदेश में हो रही है जो योगी को दिखाई नहीं देती उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य में ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ का गठन किया जाएगा क्या योगी ही बंगाल के मुख्य मंत्री बनेगे जो वादा या फैशला कर लिया की सत्ता में आने पर क्या क्या किया जायेगा योगी को तो इतना तो पता होना चाहिए की किसी प्रदेश का मुख्य मंत्री बनने के लिए वहा के वोटर होना जरूरी है प्रचार करने आये है तो प्रचार करे लोगो में जुमले न बाटे एक जुमला तो आज तक लोगो का ख्वाब बन कर रह गया 15 लाख का 7 वर्ष बीत गए पर ख्वाब ख्वाब ही रह गया 15 लाख किसी के हाथ नहीं लगा साधु संतो का काम है समाज में बेहतरी के लिए काम करे न की नफरत फैलाना योगी हर जगहों पर जा जा कर नफरत फ़ैलाने का काम कर रहे हिन्दू मुशलमान पाकीष्टन कब्रिश्तान करना विकाश क़ौमी एकता की बात तो इन भाजपाइयों में है ही नहीं सद्भावना की बात कभी नहीं करते जो पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गंदगी।,इंदिरा गाँधी के ज़ुबानों से निकला करती थी। योगी ने कहा की उत्तर प्रदेश में गोहत्या की अनुमति नहीं है यदि किसी को इसमें शामिल पाया जाता है तो उस व्यक्ति को जेल भेजा जाता है जेल भेजा जाता है गोहत्या के नाम पर मुश्ल्मानो को पड़तरित किया जाता और गोमांश का सबसे ज्यादा विदेशो में ब्यापार पश्चमी उत्तर प्रदेश से होता है इसके ब्यापारी कोई मुश्लिम नहीं गैरमुश्लिम है पहले अपने यह देखे तब और प्रदेशो की बात करे साधु संतो को सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए पर योगी सिर्फ नफरत की बात करते है।

Latest News